In order to protect against the increasing cases of corona virus around the world, health experts are placing more emphasis on using covid appropriate behavior along with vaccination. Appropriate COVID prevention measures include wearing a mask properly, washing hands regularly and following social distancing norms. In this too, more emphasis is being placed on wearing masks, because the virus enters the body through the nose and mouth, wearing such masks is considered more effective. But is it right for everyone to wear a mask continuously? In a recent study in this regard, scientists have alerted parents to children wearing masks.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार को प्रयोग में लाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। कोविड उपयुक्त बचाव के उपायों का मतलब अच्छी तरह से मास्क पहनना, हाथों को समय-समय पर धोते रहना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते रहना है। इसमें भी मास्क पहनने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, क्योंकि वायरस नाक और मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है, ऐसे मास्क पहनना ज्यादा कारगर माना जाता है। पर क्या सभी के लिए लगातार मास्क पहनकर रखना सही है? इस संबंध में हाल ही में हुए एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बच्चों को मास्क पहनाने को लेकर माता-पिता का अलर्ट किया है।
#Mask #Child #Coronavirus